बरेली (उप्र): 12 मार्च (ए) उत्तराखंड के 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित मादक पदार्थ तस्करों के घरों पर छापेमारी की। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस 10 मार्च सुबह 70 वाहनों के काफिले में बरेली पहुंची। इन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फतेहगंज पश्चिम क्षेत्र में घरों को निशाना बनाकर की गई यह कार्रवाई बरेली पुलिस को जानकारी दिये बगैर की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘हमें उत्तराखंड पुलिस द्वारा कार्रवाई के बारे में सूचित नहीं किया गया था।’’उन्होंने कहा,‘‘उत्तराखंड पुलिस ने फतेहगंज पश्चिम क्षेत्र में कई घरों पर छापेमारी की और 16 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। हालांकि, कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। जांच के बाद उनमें से 15 को छोड़ दिया गया, जबकि एक व्यक्ति का चालान किया गया।’’
हालांकि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन कुछ स्थानीय निवासियों ने उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि पुलिसकर्मियों ने घरों में तोड़फोड़ की, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया ।
लोगों का आरोप है कि कई घरों से जबरन सीसीटीवी कैमरे हटा दिए, यहां तक कि अपनी हरकतों के सुबूत छुपाने के लिए उत्तराखंड के पुलिसकर्मी डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
अभी तक, इस घटना को लेकर बरेली पुलिस के पास कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।