दिल्ली के होटल में ब्रिटिश महिला से छेड़छाड़, बलात्कार; दो आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 13 मार्च (ए) दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल में एक ब्रिटिश महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ और बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार को हुई घटना के संबंध में ब्रिटिश उच्चायुक्त को सूचित कर दिया गया है।अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक की दोस्ती सोशल मीडिया मंच पर एक आरोपी से हुई थी. महिला पूर्वी दिल्ली में रहने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति से कथित तौर पर मिलने के लिए गोवा से दिल्ली आई थी.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल की लिफ्ट में एक सफाईकर्मी ने पहले महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की. बाद में होटल के कमरे में व्यक्ति ने उससे बलात्कार किया जिससे पूर्व में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी बातचीत हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया मंच पर आरोपी से पहली बार बात की थी और उसके बाद वे अक्सर बात करते रहे. उन्होंने बताया कि जब ब्रिटिश महिला भारत आई तो उसने और आरोपी ने दिल्ली में एक-दूसरे से मिलने की योजना बनाई. पीड़िता गोवा से दिल्ली आई और महिपालपुर के होटल में एक कमरा बुक किया. अधिकारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि जब आरोपी उससे मिलने आया तो आरोपी ने उससे बलात्कार किया।