ईस्ट ऑफ कैलाश में मकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 13 मार्च (ए) दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक मकान में बृहस्पतिवार रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब नौ बजे इलाके के डी ब्लॉक से मिली और दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।