करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

प्रतापगढ़: 15 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार देर शाम खेत में सिंचाई कर रहे चाचा-भतीजे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने शनिवार को बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र के शाहपुर गोपालपुर में किसान श्रीपाल यादव (55) अपने भतीजे रवि यादव (30) के साथ खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था।उन्होंने बताया कि खेत में जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए बाड़े में बिजली का प्रवाह था और करंट की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

राय के मुताबिक, श्रीपाल और राय को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।