मेरठ (उप्र) 18 मार्च (ए) मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात तेज एक रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रही चार महिलाओं और एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी: जिससे मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार रात दौराला थानाक्षेत्र के वलीदपुर गांव में कुछ लोग सड़क पार कर रहे थे तथा एक मोटरसाइकिल भी वहां से गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गये जिनमें से तीन को एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं दो अन्य घायलों को दौराला में सीएचसी में भर्ती कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उनमें से तीन महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल दो अन्य लोगों का अभी उपचार चल रहा है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृत महिलाओं की पहचान वलीदपुर गांव की सविता (19) और उसकी मां ऊषा (55) तथा केला (45) के रुप में हुई है। घटना के समय तीनों गांव की एक अन्य महिला के साथ दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पार कर खेत से घर लौट रहीं थी। तभी उन्हें एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया।
सिंह ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।