बिहार विधानपरिषद में नीतीश और राबड़ी के बीच फिर हुई नोक-झोंक राष्ट्रीय March 20, 2025March 20, 2025Asia News ServiceSpread the loveपटना: 20 मार्च (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पूर्ववर्ती राबड़ी देवी पर बृहस्पतिवार को एक बार फिर कटाक्ष करते हुए उन्हें याद दिलाया कि वह उनके पति को इस पद से ‘‘हटाये जाने’’ के कारण ही मुख्यमंत्री बन पाई थीं।