अनियंत्रित वाहन के पलटने से चालक समेत दो की मौत, छह अन्य घायल राष्ट्रीय March 21, 2025March 21, 2025Asia News ServiceSpread the loveहाथरस (उप्र) 21 मार्च (ए) हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में एक ‘बोलेरो’ गाड़ी के असंतुलित होकर पलट जाने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।