सीधी (मध्यप्रदेश): पांच अप्रैल (ए) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नाबालिग से कथित सामूहिक बलात्कार एवं यौन उत्पीड़न करने और इसका वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों ने लड़की के साथ जबरदस्ती की, जबकि पांचवां व्यक्ति अपराध के दौरान घटनास्थल पर मौजूद था।अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को पिछले साल जुलाई में निशाना बनाया गया और पीड़िता और उसकी मां बृहस्पतिवार को अमिलिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिहावल पुलिस चौकी पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि मां ने अपने दो परिचितों से लड़की को मोटरसाइकिल पर उसके घर छोड़ने के लिए कहा था। हालांकि, वे नाबालिग को बमुरी गांव स्थित एक घर में ले गए, जहां चार लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।
अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि वहां एक और व्यक्ति मौजूद था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। सामूहिक बलात्कार के बाद गोली मारने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और इस पहलू की भी जांच की जाएगी।