बलिया (उप्र): सात अप्रैल (ए) बलिया जिले के हल्दी थाने की पुलिस ने कथित तौर पर 11 वीं कक्षा की एक छात्रा को अपहरण कर मुंबई ले जाने और तकरीबन सवा माह तक उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव की साढ़े 16 वर्षीया छात्रा 28 फरवरी की सुबह शौच के लिए गयी थी, तभी उसके गांव के राजेश साहनी (28) ने संतोष यादव की मदद से उसका अपहरण कर लिया।इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर राजेश साहनी और संतोष यादव के विरुद्ध अपहरण के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त करा लिया।
सीओ के अनुसार किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि राजेश साहनी उसे अगवा कर मुंबई ले गया तथा उसके साथ तकरीबन सवा महीने तक बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के बलात्कार संबंधी प्रावधान और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा लगायी गयी है।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजेश साहनी को सोमवार को सीताकुंड ढाला के समीप से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है।