हजारीबाग (झारखंड): 11 अप्रैल (ए) झारखंड के हजारीबाग जिले में आकाशीय बिजली गिर जाने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पदमा और चुरचू खंड में बृहस्पतिवार दोपहर को यह घटनाएं हुईं।उन्होंने बताया कि पदमा खंड में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान शिवपूजन साव, अजय साव और सूरज कंडू के रूप में हुई है।