जबलपुर: 16 अप्रैल (ए) मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने बुधवार को दो फर्जी डॉक्टरों को ऐसी मशीन बेचते पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिनके बारे में उनका दावा था कि यह पक्षाघात का इलाज कर सकती हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले दोनों आरोपियों को ओमती इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों की पहचान इलियास शेख और असलम मियां के रूप में हुई है, जिन्हें कुछ मशीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का दावा था कि वे जिन मशीन को बेचते हैं उनसे पक्षाघात का इलाज होता है।
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ रांझी पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि इन लोगों की पहचान की पुष्टि की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।