महराजगंज: एक अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार पुलिस के एक उपनिरीक्षक (दरोगा) की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार दोपहर महराजगंज-फरेंदा रोड पर सिंचाई कार्यालय के पास हुई।उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल पर सवार उपनिरीक्षक सुरेश प्रसाद गौड़ (59) को कुचल दिया।अधिकारी ने बताया कि सुरेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात थे और वह देवरिया जिले के रहने वाले थे।
सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।