Site icon Asian News Service

मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में एक बस पलटी, 38 यात्री घायल

Spread the love

लातूर: तीन मार्च (ए) महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को राजमार्ग पर मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में राज्य परिवहन की एक बस के पलट जाने से कम से कम 38 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा चाकूर तहसील में नंदगांव पाटी के पास नागपुर-रत्नागिरी राजमार्ग पर दोपहर करीब दो बजे हुआ।संभागीय यातायात अधिकारी संदीप पडवाल ने बताया कि बस के कम से कम 38 यात्री घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।एक अधिकारी ने बताया कि बस अहमदपुर से लातूर जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल से टकराने से बचने के लिए चालक ने बस को मोड़ा लेकिन नियंत्रण खो दिया एवं बस पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस बहुत तेज गति से जा रही थी और कुछ दूर तक घिसटने के बाद रुक गई।

पडवाल ने बताया कि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं तथा उन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल ले जाया गया।

बस में 48 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और विद्यार्थी भी शामिल थे। ये विद्यार्थी परीक्षा देने जा रहे थे।

Exit mobile version