Site icon Asian News Service

किसान आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, मुकदमा दर्ज

New Delhi: Farmers during the 'Kisan Garjana' rally, organised by Bharatiya Kisan Sangh (BKS), at Ramleela Maidan in New Delhi Monday, Dec. 19, 2022. The primary demand of the farmers is remunerative prices on the basis of input cost, rollback of GST on all kinds of farming activities and withdrawal of permission for GM crops. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI12_19_2022_000165B)

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा (उत्तर प्रदेश): सात दिसंबर (ए) नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद किसान आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गौतमबुद्ध नगर जिले में किसान आंदोलन के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है जिसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा होना, जुलूस निकालना प्रतिबंधित किया गया है।नोएडा के सेक्टर-63 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार ड्यूटी पर तैनाती के दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव बहलोलपुर के निवासी अतुल कुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें किसान आंदोलन में भीड़ जुटाने के लिए लोगों से आह्वान किया जा रहा है।शिकायत के अनुसार वीडियो में यादव यह कहता सुनाई दे रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर किसान आंदोलन में भाग लेकर उनकी मांगों के लिए संघर्ष करें और मांगें पूरी न होने पर अधिक से अधिक गिरफ्तारी दें, वह भी गिरफ्तारी देने जा रहे हैं।थाना प्रभारी ने कहा कि इस वीडियो के कारण 100 से ज्यादा लोग ग्रेटर नोएडा में परी चौक के पास एक्सप्रेसवे पर इकट्ठा हो गए जिससे लोक व्यवस्था प्रभावित हुई। इस मामले में पुलिस ने प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच का प्रयास किया था लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद वे दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद मंगलवार को 160 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया गया जिसके विरोध में बुधवार को ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को पंजाब के किसानों ने शंभु बॉर्डर से दिल्ली मार्च का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब किसान संगठन रविवार को फिर हंगामा कर सकते हैं। 

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version