शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से किया दुष्कर्म,सैन्य अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

भोपाल: 28 मार्च (ए) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी का झांसा देकर महिला पुलिस कांस्टेबल से कथित दुष्कर्म के मामले में एक सैन्य अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड के हल्द्वानी में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह (48) के खिलाफ 42-वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखे से या शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध बनाना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।भोपाल पुलिस की महिला सुरक्षा सहायक आयुक्त निधि सक्सेना ने संपर्क करने पर कहा कि आरोपी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है और ‘‘हमने उसकी यूनिट को (मामले के बारे में) सूचित कर दिया है।’’ सक्सेना ने कहा, ‘‘यदि वह पूछताछ के लिए आते हैं तो ठीक है, अन्यथा गिरफ्तारी की प्रक्रिया अपनानी होगी।’’