अयोध्या: (उप्र) 22 सितंबर (ए) । फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ कथित अपहरण, धमकी देने और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार शनिवार को यहां कोतवाली शहर पुलिस थाना में रवि तिवारी नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि यह घटना कथित तौर पर शनिवार दोपहर फैजाबाद शहर में स्टेट बैंक मुख्य शाखा चौराहे के पास एक जमीन खरीद में कमीशन को लेकर विवाद के बाद हुई।प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अजीत प्रसाद और पांच-छह लोगों ने मारपीट की, धमकी दी और तिवारी का अपहरण करने की भी कोशिश की।
अजीत प्रसाद ‘प्रॉपर्टी डीलिंग’ से जुड़े हुए हैं। उनके पिता के लोकसभा सदस्य चुने जाने और विधानसभा सीट से इस्तीफे के कारण होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने की संभावना है।
हालांकि, सपा ने आधिकारिक तौर पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
शिकायतकर्ता अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।