गोरखपुर,27 अगस्त (ए)। यूपी के कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र की एक युवती से दुष्कर्म करने के मामले में उसकी तहरीर पर दरोगा विनय कुमार के खिलाफ शुक्रवार देर रात थाने में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने से दरोगा की मुश्किल और बढ़ गई है। चौरीचौरा थाने में दर्ज केस के मुताबिक, दरोगा की तैनाती कुशीनगर के कप्तानगंज थाने में थी। इसी दौरान दरोगा विनय कुमार युवती के संपर्क में आया। युवती का आरोप है कि दरोगा शादीशुदा है, फिर भी खुद को अविवाहित बताकर प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
इस बीच दरोगा का तबादला गोरखपुर के चौरीचौरा थाने में हो गया। थाने में तैनाती के दौरान युवती से विवाद हुआ था। इसके बाद युवती ने आत्मघाती कदम उठाया, लेकिन आसपास के लोगों ने बचा लिया। यह मामला तत्कालीन एसएसपी डॉ विपिन ताडा के पास पहुंचा था। एसएसपी ने तत्काल विनय कुमार को निलंबित करके पुलिस लाइंस से संबद्ध कर दिया था, लेकिन उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। अब युवती ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। एसएसपी ने चौरीचौरा पुलिस को केस दर्ज करके गहनता से छानबीन करने का निर्देश दिया। इसी का नतीजा रहा कि दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई है।