मेरठ (उप्र): छह अप्रैल (ए) मेरठ में परतापुर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ में एक ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने रविवार को हुई मुठभेड़ के बारे में बताया कि पांच/छह अप्रैल की रात पुलिस की एक टीम वाहनों का निरीक्षण कर रही थी, तभी स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया।जो नहीं रुका तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर जैनपुर वाले रास्ते पर सैक्टर 6 की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा किया गया। आगे जाकर खंडजे पर इसकी स्कूटी फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान नदीम पुत्र मेहरबान निवासी समर गार्डन गली नंबर 10 थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस तथा एक सफेद रंग की स्कूटी बरामद हुई है। बरामद स्कूटी थाना परतापुर क्षेत्र से चोरी होना पाई गई है। अभियुक्त को उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल मेरठ भेजा गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 1/2 अप्रैल की रात्रि में अभियुक्त नदीम द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर वादी वारिस पुत्र फकरूद्दीन निवासी पुदीने के खेत के पास समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ के घर में घुसकर वादी व वादी के परिवार वालों के साथ गाली गलौच कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना एवं जान से मारने की नियत से परिवार वालो पर फायरिंग की गयी थी जिससे घर के शीशे टूट जाना व घर के पास खडे हुए शौकीन के पैर मे गोली लग गयी थी। उक्त घटना के संबंध में थाना लिसाडी गेट पर अभियुक्त के खिलाफ धारा बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा 25,000 रूपये की पुरस्कार घोषित किया गया था। यह भी उल्लेखनीय है कि अभियुक्त नदीम थाना लिसाड़ी गेट का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा यह जिला बदर अपराधी भी है।