Site icon Asian News Service

मुख्यमंत्री के सचिव के नाम से फोन करके अफसरों पर धौंस जमाने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

लखनऊ: 23 जून (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के नाम से फोन करके प्रशासनिक अधिकारियों पर धौंस जमाकर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि आरोपी विवेक शर्मा उर्फ बन्टू चौधरी को बस्ती जिले में गिरफ्तार किया गया।सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान विवेक ने बताया कि वह आगरा जिले के बाह क्षेत्र का रहने वाला है और अधिकारियों व आम लोगों को झांसा देने के लिये फोन पर ‘‘सचिव माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश के यहां से बोल रहा हूं’’ कहकर बात शुरू करता था, जिससे दूसरा व्यक्ति तत्काल उसके प्रभाव में आ जाता था।

सूत्रों के मुताबिक विवेक ने कबूल किया है कि उसने कुछ दिन पहले बस्ती के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से ठगी करने के लिये उनके आधिकारिक नम्बरों पर फोन करके खुद को मुख्यमंत्री का सचिव बताया था।

जांच में पाया गया कि विवेक का मोबाइल नम्बर ‘ट्रू-कालर’ ऐप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से दिखता था।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बस्ती जिले के थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है, उसके खिलाफ पूर्व में अलीगढ़, बलरामपुर, मथुरा, कानपुर नगर और हरदोई जिलों के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी तथा अन्य आरोपों में कई मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version