पुलिस के मुताबिक, नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बे के रियाज (20) ने गत 16 अप्रैल को रात्रि में थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के घर में घुसकर उससे बलात्कार किया।इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर रियाज के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद युवती का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया और बलिया की एक स्थानीय अदालत में उसका बयान दर्ज कराया।
एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी रियाज को शनिवार को नगरा कस्बे से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूर्ण कर जेल भेज दिया है।