Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश के अमेठी में करंट लगने से श्रमिक की मौत

Spread the love

अमेठी: सात अप्रैल (ए) अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाले श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है जब चिलौली गांव का निवासी रमन तिवारी ड्यूटी के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गया।कमरौली थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि तिवारी जगदीशपुर के बीएचईएल के रोड संख्या-चार के सामने स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।

मृतक के चाचा प्रवेश कुमार तिवारी ने गंभीर आरोप लगाया कि कंपनी ने घटना को छिपाने का प्रयास किया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘परिवार को कई घंटों तक जानकारी नहीं दी गई। जब हमारे फोन का जवाब नहीं मिला, तो हम कंपनी पहुंचे और तब हमें बताया गया कि रमन की मौत करंट लगने से हुई है।’’

Exit mobile version