गोपालगंज (बिहार): 28 अप्रैल (ए) बिहार के गोपालगंज जिले में रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की पर कथित तौर पर यौन हमला किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह वारदात सोमवार सुबह सासामुसा रेलवे स्टेशन परिसर में हुई, जहां लड़की अपने पिता के साथ इलाज के लिए ट्रेन से गोपालगंज पहुंची थी।
लड़की उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की निवासी है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने ‘
कहा, ‘‘लड़की ने पुलिस को बताया कि सासामुसा रेलवे स्टेशन परिसर में तीन लोगों ने उसपर यौन हमला किया। उसके बयान के आधार पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
उन्होंने कहा कि दो अन्य की धरपकड़ के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया गया है।