बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक हिस्से में आग लगी, कोई जनहानि नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

इंदौर: छह अप्रैल (ए) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में यात्रियों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) के एक हिस्से में रविवार शाम आग लग गई। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब ट्रेन काली सिंध नदी के ब्रिज पर थी। आग की लपटें और धुआं उठते देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर पानी और अन्य संसाधनों से आग बुझाने में मदद की। इस दौरान कुछ लोग कोच के शीशे तोड़कर आग बुझाने की कोशिश करते दिखे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के अनुसार, ट्रेन बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे आग की सूचना मिलते ही तराना स्टेशन से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। गार्ड और स्टाफ की प्राथमिक कोशिशों के बाद दमकल की टीम ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया।आग की घटना के बाद ट्रेन को तराना स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक रोका गया। इसके बाद उज्जैन रेलवे स्टेशन से नया पावर कोच मंगवाया गया। ट्रेन को शाम 6:32 बजे पुनः भोपाल की ओर रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर के मुताबिक, कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं।