बलिया (उप्र): 16 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र स्थित एक गांव में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने रविवार को बताया कि राजेश साहनी (45) नामक व्यक्ति पर उसके पड़ोस के गांव डुमरी के रहने वाले कुछ लोगों ने शनिवार देर रात चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।