नई दिल्ली, 27 अप्रैल (ए)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है। बीते हफ्ते से भारत में हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को रिकॉर्ड साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, सोमवार को कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई। 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।