Site icon Asian News Service

झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचला, सो रहे तीन बच्चों की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर: पांच अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के मां कामाख्या धाम मंदिर के सामने सड़क किनारे एक झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वहां सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां बुरी तरह से घायल हो गयी हैं, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कामाख्या धाम पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश पटेल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गाजीपुर की ओर से आकर बारा की ओर जा रहा ट्रेलर ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर चढ़ गया।

पटेल ने बताया कि झोपड़ी में लाल जी डोम की पत्नी संतरा देवी, पुत्रियां सपना कुमारी (9), कबूतरी(7) तथा ज्वाला (4) सो रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संतरा देवी का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर बारा गांव के पास पकड़ लिया है। हालांकि, चालक फरार है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालक को पकड़ने का प्रयास जारी 

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version