गाजियाबाद, 05 अक्टूबर (ए)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी के बबलू गार्डन कॉलोनी में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट से दो मंजिला मकान गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलायें घायल हो गयीं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि लोनी के बबलू गार्डन कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब 11 बजे खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया । देहात पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि घटना के वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था, धमाका इतना जोरदार था कि घर की दीवारें मलबे में तब्दील हो गयीं और सभी लोग उसमें उसमें दब गये।.
