प्रयागराज, 14 अक्टूबर (ए)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा की हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मसार करके रख दिया है। वीडियो में दारोगा ड्यूटी के दौरान एलईडी बल्ब चोरी करके नजर आ रहा है। दारोगा बल्ब को निकालकर अपनी जेब में रख लेता है। दारोगा को बल्ब चोरी चुराते हुए का पूरा सीन सीसीटीवी में कैद हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की किरकिर हो रही है। एसएसपी शैलेष पांडेय ने इस प्रकरण में सीओ फूलपुर की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। बतादें कि इससे पहले पुलिस का जवान मोबाइल चुराते सीसीटीवी में कैद हो चुका है।
वायरल वीडियो दशहरा के दिन का बताया जा रहा है। फूलपुर थाने के दरोगा राजेश वर्मा की एक जगह पर ड्यूटी लगी थी। रात में वह पान की दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था। इस बीच वह दुकान के पास लगे बल्ब को निकालने पहुंच गया। इधर-उधर देखा और बल्ब निकालकर जेब में रख लिया। इसके बाद वहां अंधेरा छा गया।
