Site icon Asian News Service

कर्मचारियों को दफ्तर ले जा रहे वाहन में आग लगी, चार लोगों की मौत, पांच झुलसे

Spread the love

पुणे: 19 मार्च (ए) पुणे के पास बुधवार सुबह एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में आग लग गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मिनीबस के पिछले हिस्से का आपातकालीन निकास द्वार नहीं खुलने के कारण इतनी संख्या में लोग हताहत हो गए।

उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे पिंपरी चिंचवड इलाके के हिंजवडी में हुई। उन्होंने बताया कि घटना के समय संबंधित वाहन ‘व्योम ग्राफिक्स’ के 12 कर्मचारियों को वारजे से हिंजवडी ले जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि जब वाहन ‘डसॉल्ट सिस्टम्स’ के पास पहुंचा तो ब्रेक के पास आग लग गई।

हिंजवडी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात ने कहा कि आग फैलने के बाद चालक ने वाहन की गति धीमी कर दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘खतरे को भांपते हुए चार कर्मचारी तुरंत मिनीबस से कूद गए। वाहन के पीछे बैठे लोगों ने आपातकालीन निकास द्वार से भागने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि निकास द्वार नहीं खुलने से कुछ कर्मचारी बाहर नहीं निकल पाए। उनमें से चार की जलकर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य झुलस गए।’’

हिंजवडी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि शवों को वाहन से निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Exit mobile version