Site icon Asian News Service

नाबालिग लड़की से युवक ने किया दुष्कर्म

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बदायूं , सात जनवरी (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में जागरण में गई एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि गत चार जनवरी को सिविल लाइंस क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की एक किशोरी पड़ोस में हो रहे जागरण में शामिल होने गई थी।

उन्होंने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला पिंटू नाम का लड़का वहां से उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को परिजन ने थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी पिंटू को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पिंटू का चचेरा भाई जो कि मामले में सहआरोपी है, वह अभी तक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

किशोरी के परिजनों के अनुसार जागरण कार्यक्रम के दौरान जब उनकी बेटी नहीं मिली तो उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की, कुछ देर बाद पिंटू के घर से लड़की रोती हुई बाहर निकली थी।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version