फोन पर बात करते समय कुंए में गिरने से युवक की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

हाथरस: आठ मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक गांव में फोन पर बात करते-करते एक युवक 120 फुट गहरे कुंए में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव हीरापुर-वाहनपुर में फोन पर बात करते-करते ट्रैक्टर चालक राहुल (20) शुक्रवार की रात करीब 120 फुट गहरे कुंए में गिर गया। वह खेत से कोल्ड स्टोरेज तक आलू पहुंचाने के काम में लगा हुआ था। ट्रैक्टर में खराबी आने के बाद फोन पर बात कर रहा था, तभी वह पैदल चलते-चलते खेत में उतर गया और वहां स्थित कुंए में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी।इस हादसे की सूचना मिलने पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुंए से बाहर निकाला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने बताया कि एक युवक कुंए में गिर गया था। पुलिस ने दमकल विभाग की मदद से कुंए से राहुल का शव निकाला।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।