कानपुर, 20 नवंबर (ए)। यूपी के कानपुर में जाजमऊ निवासी एक सिरफिरा हैलट अस्पताल की एक डॉक्टर से एकतरफा प्यार करने लगा। वह पिछले दो सप्ताह से किसी न किसी बीमारी का बहाना बताकर ओपीडी जाने लगा। शनिवार को हैलट के कर्मचारियों ने उसको पीटा और पुलिस को सौंप दिया। उस पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जाजमऊ निवासी तौहीद अली कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर हैलट में डॉक्टर को दिखाने गया था। एक महिला डॉक्टर ने उसे दवाएं दीं। इसके एक-दो दिन बाद से वह लगातार ओपीडी जाने लगा। कुछ दिन पहले जब महिला डॉक्टर नहीं मिली तो वहां मौजूद अन्य डॉक्टरों से उसके बारे में पूछताछ करने लगा।
इस पर सभी को शक हुआ। शनिवार को वह जब ओपीडी में पहुंचा तो उसको पकड़ लिया गया। स्वरूपनगर पुलिस को उसने अपनी एकतरफा प्यार की कहानी सुनाई। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया आरोपी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
युवक का महिला डॉक्टर पर आया दिल,तो बीमारी का बहाना बनाकर जाने लगा अस्पताल,फिर एक दिन—
