रास्ता देने के लिए कहने पर युवक ने ट्रक चालक को गोली मारी

राष्ट्रीय
Spread the love

नोएडा (उत्तर प्रदेश): 18 अप्रैल (ए) नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में कथित तौर पर रास्ता देने के लिए कहने पर युवक ने ट्रक चालक को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास की है। उन्होंने बताया कि बाबू पंडित ने सड़क के बीचों-बीच अपनी कार खड़ी की हुई थी तभी ट्रक चालक विकास ने हॉर्न बजाकर रास्ता देने को कहा।