सोनभद्र, 18 अप्रैल (ए)। यूपी के सोनभद्र जनपद के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोमरिया में एक युवक की उसी के दोस्त ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को करम चंद बिंद, पुत्र रमेश बिंद (17 वर्ष) की अर्जुन चौहान ने चाकू से मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करम चंद बिंद आरोपी की बहन को छेड़ता था जिसके कारण दोनों का पूर्व में विवाद भी हुआ था।
उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ की जानकारी परिवार में केवल अर्जुन को थी तथा उसके कई बार मना करने के बावजूद करम चंद बिंद नहीं माना, जिसके कारण आरोपी उससे नाराज था ।
त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात सिगरेट पीने के बहाने अर्जुन ने करम चंद बिंद को बुलाया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी ।
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।