Site icon Asian News Service

ऐसे बन रहे हैं आधार कार्ड, बच्चे के नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’,स्कूल ने नहीं दिया दाखिला,फिर—

Spread the love


बदायूं, 04 अप्रैल (ए)। यूपी के बदायूं में एक स्कूल ने बच्चे को प्रवेश देने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि बच्चे के आधार कार्ड में नाम के स्थान पर ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का दिनेश अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो शिक्षिका ने उसे स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया। शिक्षिका ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा। 
बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे हैं।  घोर लापरवाही के चलते यह गलती हुई है। बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।” आधार कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।

Exit mobile version