Site icon Asian News Service

हरकत: पत्नी को ब्लैकमेल करने की कोशिश,बात नहीं मानी तो पति ने इंटरनेट पर वायरल की अश्लील तस्वीरें

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


आगरा, 23 जनवरी एएनएस। यूपी के आगरा में एक युवक ने अपनी पत्नी को पहले ब्लैकमेल की कोशिश की लेकिन जब पत्नी ने बात नही मानी तो अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर दीं। जब पत्नी को इसके बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित महिला ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। इस पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।  थाना मंटोला क्षेत्र की महिला का आरोप है कि दहेज उत्पीड़न और खर्चे का केस वापस न लेने पर पति ने उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर डाल दिए। ये फोटो अब वायरल हो गए हैं। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी बबलू कुमार को घटना की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि मामले में थाना मंटोला पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना मंटोला क्षेत्र की महिला का निकाह आठ साल पहले नाई की मंडी निवासी युवक से हुआ था। पति की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। महिला ने पुलिस को बताया कि निकाह के एक साल बाद से ही पति और ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे।   पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह गर्भवती थी, तब उसे घर से निकाल दिया गया। मायके में ही उसने बेटी को जन्म दिया। पति ने बेटी का खर्चा उठाने के लिए भी रुपये नहीं दिए। वर्ष 2017 में पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

महिला का आरोप है कि पति कोर्ट में समझौता और केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। लेकिन, उसने केस वापस लेने से मना कर दिया। इस पर धमकी दे रहा है। पति ने जनवरी के पहले सप्ताह में उसके आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर डाल दिए। ये फोटो पति ने ही खींचे थे। अब फोटो वायरल करके धमका रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version