नयी दिल्ली: 18 फरवरी (ए) बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह ने मुंबई के जुहू में 18 करोड़ रुपये में एक आवासीय अपार्टमेंट खरीदा है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी स्क्वायर यार्ड्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, “अमृता सिंह द्वारा अधिग्रहीत संपत्ति नूतन लक्ष्मी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड की पेनिनसुला इमारत में स्थित है। यह एक तैयार आवासीय परियोजना है।”बयान के अनुसार, “अपार्टमेंट का निर्मित क्षेत्रफल 252.04 वर्ग मीटर (2,712.9 वर्ग फुट) है और इसमें तीन कार पार्किंग हैं।”
स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि उसने संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है। यह लेनदेन फरवरी, 2025 में पंजीकृत किया गया था।
अमृता सिंह ने ‘बेताब’, ‘चमेली की शादी’ और ‘मर्द’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।