चेन्नई, तीन जनवरी (ए) पिछले साल नवंबर में भाजपा से निलंबित की गईं अभिनेत्री व नेता गायत्री रघुराम ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की तमिलनाडु इकाई में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और ”सच्चे कार्यकर्ताओं की किसी को परवाह नहीं है।”.
उन्होंने पार्टी छोड़ने के अपने निर्णय के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई को जिम्मेदार ठहराया।.मिली जानकारी के मुताबिक, गायत्री रघुराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष को टैग करते हुए ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे की घोषण की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मैंने भारी मन से तमिलनाडु भाजपा से इस्तीफा देने का फैसला लिया है क्योंकि यहां महिलाओं को अपनी बात रखने का अवसर और समान अधिकार व सम्मान नहीं दिया जाता। अन्नामलाई के नेतृत्व में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सच्चे कार्यकर्ताओं की किसी को परवाह नहीं है, सच्चे कार्यकर्ताओं को भगाना ही अन्नामलाई का एकमात्र लक्ष्य है। भाजपा को मेरी शुभकामनाएं ।