मुंबई , 06 जुलाई (ए)। पॉर्न वीडियो मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद लंबे वक्त से चर्चा में रहीं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक तीन जुलाई को अचानक गहना वशिष्ठ को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हाल ही में मिली खबर के मुताबिक गहना वशिष्ठ को दिल का दौरा पड़ने के बाद अब उनके लंग्स ने भी काम करना बंद कर दिया है, जिसके बाद उन्हें कार्डियोपल्मोनरी बाईपास पंप पर रखा गया है। कार्डियोपल्मोनरी बाईपास एक तरह की तकनीकी होती है जिसमें एक तरह की मशीन लगाई जाती है जिसे हार्ट लंग भी कहते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गहना वशिष्ठ को दिल का दौरा पड़ने की खबर की पुष्टि उनके प्रवक्ता फ्लिन रेमेडियोस ने की है। उन्होंने बताया गहना की हालत बहुत ही गंभीर है और उन्हें मशीन पर रखा गया है।फ्लिन रेमेडियोस ने बताया कि सोमवार को गहना की हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन अचानक ही उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। फ्लिन रेमेडियोस के कहा मेरी अब तक उनसे मुलाकात नहीं हुई है। उनके मुताबिक गहना अभी बिलकुल भी बातचीत की हालत में नहीं हैं और उनकी हालत काफी गंभीर हैं। मैं उनसे मिलने हॉस्टिपल में जाऊंगा जब आगे की जानकारी दूंगा। रिपोर्ट्स की माने तो गहना को इससे पहले भी एक बार दिल का दौरा पड़ चुका है। गहना का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रणव काबरा का कहना है कि गहना को ये दूसरी बार स्ट्रोक आया है।