नई दिल्ली,14 दिसम्बर (ए) । उर्फी जावेद का नाम लेते ही दिमाग में कई चीजें सामने आने लगती हैं. अब बातें सिर्फ उनके फैशन तक सीमित नहीं रह गई हैं. कई जगहों पर उर्फी जावेद को लेकर विवाद भी होने लगा है. वहीं अब उर्फी जावेद को रेप और जान से मारने की धमकी मिलने लगी है. उर्फी को मिली रेप की धमकी उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिये मशहूर हैं. वो जितने बोल्ड आउटफिट कैरी करती हैं, उतने ही बोल्ड स्टेटमेंट भी देती हैं. साफ शब्दों में कहें, तो उर्फी को गलत के खिलाफ आवाज उठाना आता है. फिलहाल तो उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी की है. उर्फी लिखती हैं, ये शख्स तीन साल पहले मेरा ब्रोकर था. अचानक इसने मुझे मैसेज भेजना शुरू किया. यहां तक कि इसमे मुझे कॉल करके रेप और जान से मारने की धमकी भी दी. आप समझ सकते हैं कि ऐसे लोगों की दिक्कत क्या है। उर्फी जावेद कहती हैं कि मैं इंडिया में नहीं हूं. वरना इसकी शिकायत जरूर करती. पर उम्मीद है कि आप लोग समझेंगे कि कैसे कोई भी कॉल करके रेप की धमकी देते हैं. उर्फी का कहना है कि मुझे इस तरह की धमकियां रोजाना मिल रही हैं. इसलिये अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं ऊपर से भले ही दिखाती हूं कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पर सच्चाई ये है कि मुझे डराने के लिये सिर्फ कॉल से काम नहीं चलेगा. कई लोग दे चुके हैं उर्फी को हिदायत । ये वाकई पहली दफा नहीं है, जब उर्फी जावेद को इस तरह की धमकियां मिली हैं. इससे पहले भी उर्फी जावेद को इस तरह की कई धमकियां दी चुकी हैं. उर्फी जावेद हर बार सोशल मीडिया पर इन ट्रोलर्स को जवाब देती हैं. कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद को कुछ कॉलेज बॉयज ने भी कॉल करके परेशान करने की कोशिश की थी. इसके बाद उर्फी ने उन लड़कों के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट किया था. अब देखना होगा कि एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद पुलिस मामले पर क्या एक्शन लेती है।