Site icon Asian News Service

इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुम्भ में ‘महाप्रसाद सेवा’ चलाएगा अदाणी समूह

Spread the love

नयी दिल्ली: नौ जनवरी (ए) अदाणी समूह और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने इस साल प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है।

‘महाप्रसाद सेवा’ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुम्भ मेले की पूरी अवधि के दौरान की जाएगी।इस पहल के लिए इस्कॉन को धन्यवाद देने के लिए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बृहस्पतिवार को इस्कॉन शासी निकाय आयोग (जीबीसी) के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की।महाप्रसाद सेवा’ में इस्कॉन के सहयोग पर अदाणी ने कहा, “कुम्भ सेवा का एक पवित्र स्थान है, जहां हर भक्त भगवान की सेवा में शामिल होता है। यह मेरा सौभाग्य है कि हम इस्कॉन के सहयोग से महाकुम्भ में भक्तों के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आज मुझे इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिलने का अवसर मिला और मैंने सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव किया। सच्चे अर्थों में सेवा ही देशभक्ति का सर्वोच्च रूप है। सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है।”

अंतरराष्ट्रीय कृष्ण चेतना सोसायटी के प्रमुख प्रचारकों में से एक गुरु प्रसाद स्वामी ने कहा, “अदाणी समूह हमेशा से कॉरपोरेट जिम्मेदारी और सामाजिक सेवा का एक शानदार उदाहरण रहा है।”

महाप्रसाद सेवा 50 लाख श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएगी तथा भोजन मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोईघरों में तैयार किया जाएगा।

महाकुम्भ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरित किया जाएगा और इस पहल में 2,500 स्वयंसेवक शामिल होंगे।

दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ वाली गाड़ी की व्यवस्था की गई है। भक्तों के बीच गीता सार की पांच लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी।

Exit mobile version