Site icon Asian News Service

उप्र के रामपुर में कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

Spread the love

रामपुर (उप्र): आठ मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार और मसवासी इलाके में दहशत का पर्याय बना एक तेंदुआ शनिवार को वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि तेंदुआ कई दिन से देखा जा रहा था लेकिन इसकी लोकेशन चिह्नित नहीं हो रही थी।उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम अपने हिसाब से पिंजरे लगाकर देख रही थी कि वह सही लोकेशन पर आ जाए और 10-12 दिन के प्रयास में वह आज पिंजरे में कैद हो गया।

यह तेंदुआ पिछले काफी दिनों से स्वार और मसवासी क्षेत्र की कई अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था और इसने कई बार कुत्ते को भी शिकार बनाया था। तेंदुए के कारण स्वार तहसील के काफी इलाकों में दहशत का माहौल था।

अब तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कर उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version