Site icon Asian News Service

यूपी में नोएडा के बाद प्रयागराज और वाराणसी के मॉल में बम की सूचना से रही खलबली, हुई चप्पे-चप्पे की जांच

Spread the love


प्रयागराज- वाराणसी, 22 जनवरी एएनएस। यूपी में गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा के बाद शुक्रवार को वाराणसी व प्रयागराज शहर में अलग-अलग जगहों पर बम रखे जाने की सूचना से हडकंप मच गया। प्रयागराज शहर के पीवीआर और वाराणसी जिले के जेएचवी मॉल में शुक्रवार की सुबह बम की सूचना से खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मॉल में मौजूद सभी ग्राहक दुकानदारों को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते के साथ ही किसी भी स्थिति से निबटने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया। पूरे मॉल का चप्पा चप्पा जांचना शुरू कर दिया गया किन्तु कहीं से कुछ मिला नहीं। प्रयागराज में शुक्रवार सुबह किसी ने ट्वीट करके पुलिस को जानकारी दी कि पीवीआर के अंदर बम रखा है। इस सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी दिनेश सिंह कई थानों की फोर्स के साथ पीवीआर पहुंचे और उन्होंने पूरी सुरक्षा इंतजाम के साथ पीवीआर को खाली कराया। सभी दुकानें बंद करा दी गईं और लोगों को बाहर कर दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए यातायात पुलिस को लगा दिया गया। दिन में  1:00 बजे पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की। एक तरफ जांच होती रही दूसरी तरफ किसी तरह की अव्यवस्था न फैले पुलिस वाले मॉक ड्रिल बताने में लगे रहे। इससे पीवीआर के चारों तरफ लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस को देख कर लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो लेते रहे। वहीं वाराणसी के कैंटोमेंट में स्थित जेएचवी मॉल में बम रखने की सूचना पुलिस को मिली। एसएसपी के निर्देश पर सीओ कैंट की के साथ भारी फोर्स और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली। फिलहाल ढाई बजे तक विस्फोटक या कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली थी। यहां भी पुलिस को ट्वीट के जरिये सूचना मिली थी। एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक  ट्वीट करने वाले की पहचान कराई जा रही है। इससे पहले गुरुवार की दोपहर नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में बम की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस, डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने अस्पताल में सघन जांच की। करीब दो घंटे तक जांच के दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों की सांसें अटकी रहीं। जांच के बाद जब पुलिसकर्मियों ने बताया कि सब कुछ ठीक है तो लोगों के साथ चिकित्सक, अस्पताल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली थी।

Exit mobile version