कानपुर,04 फरवरी(ए)। उत्तर प्रदेश में कानपुर के विधनू इलाके से रेप का मामला सामने आया है। जहां पर 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को बंधक बनाकर 5 दिन तक रेप की घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर की है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और छात्रा का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी नाबालिग को मुंह न खोलने और जान से मारने की धमकी देते हुए घर के बाहर बदहवास हालत में फेंक कर भाग गया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो, अपहरण और रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है
। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार रात बेटी घर के बाहर पड़ी मिली थी। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए रात में उससे कुछ नहीं पूछा। सुबह जब बेटी को होश आया तो उसने बताया कि बाजार से लौट रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक ने मेरे सामने कार लगा दी, और कहने लगा कि मैं घर जा रहा हूं चलो छोड़ दूं। सागर ने जबरन कार में बैठा लिया. इसके बाद किसी अज्ञात जगह पर ले गया था. वहां एक कमरे में सागर ने मुझे बंधक बना लिया था। पांच दिनों तक गलत काम करता रहा। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करता था पुलिस का कहना है कि छात्रा बाजार गई हुई थी और गांव के ही एक युवक ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अपहरण और रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों पहले ही एक दूसरे को जानते थे वहीं इस घटना पर एसपी ग्रामीण- कानपुर ब्रिजेश श्रीवास्तव का कहना है कि परिजनों की तहरीर और बिधनू थाने में आरोपी के खिलाफ अपहरण, पॉक्सो और रेप का केस दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।