Site icon Asian News Service

यूपी में हार के बाद मायावती ने लोकसभा में बदला BSP का नेता; ब्राह्मण को हटा जाटव को मौका

Spread the love


लखनऊ, 15 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने लोकसभा में पार्टी के नेता के पद से रितेश पांडे को हटाकर उनकी जगह गिरीश चंद्र जाटव को कमान दी है। गिरीश चंद्र जाटव की जगह संगीता आजाद लेंगी। मायावती ने लोकसभा स्पीकार ओम बिरला को खत लिखकर यह जानकारी दी है। मायावती के इस फैसले को यूपी चुनाव में पार्टी की हार और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति में बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
मायावती ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर बदलाव की जानकारी देते हुए कहा है कि पार्टी ने लोकसभा में दल के नेता रितेश पांडे की जगह अब गिरीश चंद्र जाटव को नामित किया है। राम शिरोमणि वर्मा उपनेता बने रहेगे। संगीता आजाद को गिरीश चंद्र जाटव की जगह चीफ व्हिप बनाने का फैसला लिया गया है।

Exit mobile version