जांजगीर-चाम्पा,15 जून (ए)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बोरबेल में फंसे राहुल को निकालने में लगभग 100 घंटों तक का अथक प्रयास रंग लाया और उसे कल देर रात सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोर में फंसे राहुल को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। राहुल के माता-पिता को टनल के पास आ गए है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राहुल को बाहर निकालने लगभग मिशन सक्सेसफुल हो गया। मौके पर इंडियन आर्मी और रेस्क्यू की टीम भी मौजूद है। राहुल को निकालकर अस्पताल तक ले जाया गया है।
