Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश: आगरा की अदालत ने कंगना रनौत को राष्ट्रदोह मामले में नोटिस जारी किया

Spread the love

आगरा: नौ दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के आगरा की एक विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रदोह के एक मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका देते हुए नोटिस जारी किया।

कंगना, हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं।

आगरा की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने कंगना को नोटिस जारी किया।राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का वाद दायर किया था, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया था लेकिन न तो वह खुद आईं और न ही उनकी ओर से कोई हाजिर हुआ।

अदालत ने माना कि कंगना को पहला नोटिस प्राप्त नहीं हुआ इसलिए दोबारा नोटिस कर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी गयी।कंगना रनौत पर 26 अगस्त को टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने और इसके पहले 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने का आरोप है।

Exit mobile version