जोधपुर,05 दिसंबर (ए)। राजस्थान के जोधपुर एम्स में ऑफिस ब्वॉय का काम करने वाले एक युवक को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर वॉट्सऐप स्टेटस लगाना भारी पड़ गया। इस युवक को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासनी थाना पुलिस ने संक्रमण अधिनियम अध्यादेश सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसलिए पुलिस ने की कार्रवाई बताया जा रहा कि एम्स में ऑफिस ब्वॉय सुनील ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा कि ओमीक्रोन वायरस का मरीज जोधपुर में पाया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ने जोधपुर में दस्तक दे दी है। चूंकि, सुनील एम्स अस्पताल में काम करता है तो उसके स्टेटस पर यकीन कर लोग उसे तेजी से वायरल करने लगे। जिससे शहर में दहशत का माहौल हो गया। ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अमले को तो हड़कम्प मच गया। लोगों सहित मीडिया ने कोरोना बीमारी को लेकर शुरू किए गए कंट्रोल रूम पर फोन कर इसकी जानकारी मांगना शुरू कर दिया। डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने इसकी पोस्ट की एक कॉपी पुलिस कमिश्नर को भेज कर यह अवगत करवाया कि कुछ लोग ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। इस कारण शहर में डर का माहौल पैदा हो रहा है।
