मेरठ ,28 अगस्त (ए) । यूपी के मेरठ शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने पार्षद और एआईएमआईएम नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक पर सवार होकर आए हमलावर घटना के बाद फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर निवासी जुबैर(40) वार्ड संख्या 80 से एआईएमआईएम के पार्षद थे। जुबैर का एक मकान संतोष नर्सिंग होम के पास भी बताया गया। जहां से वह शनिवार सुबह ताला लगा कर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ रहे थे।
उन्होंने बताया कि घटना को बाइक सवार हमलावरों ने अंजाम दिया और फरार हो गए। जुबैर को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भटनागर ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि जुबैर के पास से देहरादून स्थित संपत्ति के कुछ कागजात मिले हैं। माना जा रहा है कि संपत्ति विवाद की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।