Site icon Asian News Service

बम की धमकी के बाद एअर इंडिया के मुंबई-न्यूयॉर्क विमान का मार्ग परिवर्तित कर दिल्ली भेजा गया

Spread the love

नयी दिल्ली: 14 अक्टूबर (ए) मुंबई से 239 यात्रियों को लेकर न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में सोमवार को बम होने की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली हवाई अड्डा भेजा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मानक सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पालन करते हुए, गहन निरीक्षण किया गया और विमान के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मौजूद है और यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जा रहा है।’’अधिकारी ने बताया कि विमान में बम होने की धमकी ट्वीट के माध्यम से मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है।

एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘14 अक्टूबर को मुंबई से जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाली उड़ान संख्या एआई-119 को विशेष सुरक्षा चेतावनी मिली और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली भेज दिया गया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल पर मौजूद हैं। हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

बयान में कहा गया है कि एअर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version